चक्रवाती तूफान 'रेमल'- तेजी से आगे बढ़ रहा है बदल रहा है मौसम : Cyclonic storm 'Remal' – changing weather is moving fast, know 10 important things
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान 'रेमल' के प्रभाव से पश्चिम बंगाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही संभावना जतायी है कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 'रेमल' 26 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्रतट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि शनिवार 25 मई की शाम तक बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो जाएगा। शाम को सूर्यास्त के बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में मौसम बदल जाएगा और गरज के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना है। जिन 8 जिलों में 25 मई की शाम को तेज बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है उनमें उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मिदनापुर, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया और नदिया शामिल हैं। इन सभी जिलों में तेज बारिश के साथ ही 40-50 किमी की रफ्तार से आंधी आने की संभावना भी जतायी गयी है। 'रेमल' प्री-मानसून सीजन में बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न यह पहला चक्रवाती तूफान है, जिसका लैंडफॉल 26 मई की आधी रात से लेकर दोपहर क...