चक्रवाती तूफान 'रेमल'- तेजी से आगे बढ़ रहा है बदल रहा है मौसम : Cyclonic storm 'Remal' – changing weather is moving fast, know 10 important things

 

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान 'रेमल' के प्रभाव से पश्चिम बंगाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही संभावना जतायी है कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 'रेमल' 26 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्रतट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि शनिवार 25 मई की शाम तक बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो जाएगा।

शाम को सूर्यास्त के बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में मौसम बदल जाएगा और गरज के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना है।

जिन 8 जिलों में 25 मई की शाम को तेज बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है उनमें उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मिदनापुर, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया और नदिया शामिल हैं। इन सभी जिलों में तेज बारिश के साथ ही 40-50 किमी की रफ्तार से आंधी आने की संभावना भी जतायी गयी है।

'रेमल' प्री-मानसून सीजन में बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न यह पहला चक्रवाती तूफान है, जिसका लैंडफॉल 26 मई की आधी रात से लेकर दोपहर के बीच बांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय इलाके में होने की संभावना है। बताया जाता है कि इसके प्रभाव से अगले 2 दिनों तक दक्षिण बंगाल में आंधी व बारिश होने की संभावना है।

मुकाबले के लिए NDRF है तैयार

आंधी-तूफान व बारिश से उत्पन्न परिस्थिति से मुकाबले के लिए NDRF की 12 टीम को राज्य के विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है। जिनमें कोलकाता एयरपोर्ट से सटे इलाके, हासनाबाद, बसीरहाट, गोसाबा, काकद्वीप, सागरद्वीप, दीघा रामनगर, कांथी, दांतन, नारायणगढ़ और आरामबाग जैसे इलाके शामिल है।

बताया जाता है कि समुद्रतटीय शहर दीघा में NDRF की 2 टीमों को नियुक्त किया जाएगा। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से ही दीघा में समुद्र में ऊंची लहरों का उठना शुरू हो चुका है, जो हर बीतते हुए समय के साथ और भी ऊंची होने की संभावना है।

चलिए अब चक्रवाती तूफान 'रेमल' के बारे में 10 महत्वपूर्ण जानकारियां दे देते हैं 

1. IMD से मिली जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान 'रेमल' रविवार को आधी रात के बाद पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों से टकराने वाला है।

2. चक्रवाती तूफान 'रेमल' एक गंभीर चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) है। लैंडफॉल के वक्त इसकी रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

3. इस तूफान के प्रभाव से 24 से 27 मई तक पश्चिम बंगाल में अतिभारी, उत्तरी ओडिशा के तटवर्तीय इलाकों में भारी बारिश और बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना है।

4. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक आपदा राहत टीमों को गोपालपुर, फ्रेंजरगंज, पाराद्वीप, हल्दिया आदि इलाकों में तैनात किया गया है।

5. तूफान के तट से टकराने के समय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में 1.5 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है।

6. जो मछुआरे इस समय गहरे समुद्र में हैं, वे तुरंत वापस तटों की तरफ लौट आएं। मौसम विभाग ने 27 मई तक बंगाल की खाड़ी में मछुआरों के जाने पर पाबंदी लगायी है।

7. 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों, दक्षिण और उत्तर 24 परगना में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

8. मौसम विभाग ने 26 और 27 मई को दक्षिण 24 परगना में 100-110 किमी प्रति घंटा और उत्तर 24 परगना में 90-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका व्यक्त की है।

9. कोलकाता, हावड़ा, नदिया और पूर्व मिदनापुर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

10. समुद्रतटीय इलाकों में माइकिंग की जा रही है और लोगों को इस समय समुद्र से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

The Huia Bird Once Endemic to New Zealand

World War 2nd